शुजालपुर: ग्राम पंचायत अमरावती में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, संदीप मीणा प्रथम रहे, ₹7000 जीते
अमलावती में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के कई गाँवों जैसे दुबड़िया, तलेन, रूपाहेड़ी, जबर्दी , एवं केवड़ाखेड़ी के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रथम स्थान – संदीप मीना (गाँव रूपहेड़ी द्वितीय स्थान – बबलू सेन (गाँव अमलावती) तृतीय स्थान – अभिषेक मीना (गाँव रूपहेड़ी) ने प्राप्त किया।