जोकीहाट प्रखंड के सतघारा गांव के लिए गौरव का क्षण तब आया, जब सेवानिवृत्त पंचायत सेवक सियाराम झा के सुपौत्र मोहन कुमार झा को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के 105वें दीक्षांत समारोह में हिंदी साहित्य विषय में विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई।