चकरनगर: कस्बा चकरनगर में 58 वर्षीय चन्द्रप्रकाश उर्फ चंदू यादव की करंट लगने से दर्दनाक मौत, स्वजनों में मचा कोहराम
कस्बा चकरनगर में शुक्रवार को देर शाम चंद्रप्रकाश यादव उर्फ चंदू पुत्र हरचरण सिंह के विद्युत करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए।आनन फानन में स्वजनों के द्वारा जिला इटावा ले जाया गया जहां पर रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।उक्त घटना से स्वजनों में कोहराम मचा है। शनिवार सुबह 11 बजे बड़े बेटे शैलेन्द्र उर्फ गांधी ने मुखग्नि देकर यमुनाघाट पर अंतिम संस्कार किया।