चान्दन: सल्फास खाने से राजवाड़ा गांव के युवक की देवघर में इलाज के दौरान मौत, वीडियो वायरल
Chanan, Banka | Sep 15, 2025 कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवाड़ा गांव में बीते रविवार को पत्नी से हुए विवाद से आहत निवास शर्मा ने सल्फास की दवा खा ली थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी थी। सोमवार अहले सुबह देवघर में इलाज के दौरान निवास की मौत हो गयी। सोमवार रात करीब 9 बजे उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना से पहले निवास के बनाए विडीओ क्षेत्र में वायरल है।