कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
विगत दिनों तिलैया थानान्तर्गत तिलैया बजार में सी0एच0 हाई स्कूल के पास से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये गये ब्लू रंगा का हिरों होन्डा पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल के संदर्भ में वादी नीरज कुमार सिंह पिता- स्व डोलन सिंह, ग्राम- झलपों, पोस्ट व थाना- तिलैया, जिला कोडरमा के लिखित आवेदन के आधार पर तिलैया थाना कांड संख्या- 261/25 दिनांक- 26.08.2025 धारा- 303(2) बी0एन0एस0 क