पन्ना जिले के अजयगढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। यहां के देवगांव में जब पशुओं पर 'खुरपका और मुंहपका' बीमारी का कहर टूटा, तो ग्रामीणों ने डॉक्टर के बजाय अपनी सदियों पुरानी परंपरा का दामन थाम लिया। नए साल की आधी रात को पूरा गांव हाथ में जलती लकड़ियां और नारियल लेकर सड़कों पर उतर आया। शोर मचाते और 'हाका' लगाते इन ग्रामीणों का मानन