असरगंज: भूमि विवाद के निपटारे हेतु असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित, चार मामले आए
शनिवार 2:00 p.m भूमि विवाद संबंधित मामले के निपटारे को लेकर असरगंज थाना परिसर में अंचल अधिकारी उमेश शर्मा एवं अपरथानाध्यक्ष मोहम्मद हसीब की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंचल निरीक्षक अभय कुमार मौजूद थे। जनता दरबार में चार नए मामले दर्ज किए गए। जिसमें अमैया पंचायत के दुलहर गांव निवासी कपिल देव पासवान एवं मुलहो पासवान, चौरगांव पंचायत क