तालेड़ा: बूंदी कृषि उपज मंडी में रिकॉर्ड धान की आवक, 1 दिन में डेढ़ लाख बोरी आ रहा धान
Talera, Bundi | Nov 23, 2025 रामगंजबालाजी स्थित कुंवरती कृषि उपज मंडी में इन दिनों धान की रिकॉर्ड आवक हो रही है प्रतिदिन डेढ़ लाख बोरी के करीब धान की आवक हो रही है इसी को लेकर एडीएम रामकिशोर मीणा द्वारा मंडी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंडी सेक्रेटरी को सुधार के निर्देश दिए व किसानो की समस्याएं सुनी तथा किसान कलेवा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।