पलवल: पलवल के जीवन ज्योति स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
Palwal, Palwal | Nov 30, 2025 पलवल के जीवन ज्योति स्कूल प्रॉंगण में दो दिवसीय खेल महोत्सव करया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रॉंगण में विभिन्न प्रकार के खेलों को कराया गया जिनमें प्रमुख रूप से स्किपिंग स्पाडर रेस सिक्स लैग रेस बटरफ्लाई रेस हॉप अप रेस सैक रेस लेमन रेस सहित तमाम खेल आयोजित हुए. विजेताओं को सम्मानित किया गया. स्कूल के चेयरमैन वीरेंद्र गहलोत रहे मुख्य अतिथि