शिकोहाबाद: लूटकांड में दो अभियुक्तों की निशानदेही पर बड़ी सफलता, सीओ शिकोहाबाद ने की पुष्टि
पुलिस द्वारा पूर्व में अनावरण किए गए एक लूट के मामले में 16 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि बरामद की गई है। CO शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि एसएसपी द्वारा गठित टीमों ने साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ही घटना का अनावरण कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजा था। हालांकि, बरामद राशि में अंतर पाए जाने पर, रिमांड के दौरान यह राशि बरामद की गई।