ऋषिकेश: ऋषिकेश में इस बार दो जगह रामलीला नहीं हुई, लेकिन रावण भरत विहार और IDPL में फूंका जाएगा, खड़ा किया गया पुतला
ऋषिकेश में इस बार दो जगह रामलीला नहीं हुई। लेकिन रावण फुका जाएगा। मेला लगा है ।आज रावण यहां पर दो जगह खड़ा हो चुका है ।जबकि त्रिवेणी घाट पर रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले फूंके जाएंगे। वहां पर बनखंडी रामलीला हुई है ।वहां तीनों के पुतले फुके जाएंगे।