बैजनाथ: पुलिस की बड़ी कामयाबी, थाना बैजनाथ ने दो युवकों से चरस की बरामदगी की
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कि है।सोमवार देर रात्री को पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गुप्त सूचना के दौरान भट्टू सेहल रोड़ पर एक कार आल्टो नंबर HP 01DA-0891 से 391.40ग्राम चरस बरामद की। SHO बैजनाथ यादेश ने मंगलवार को 5बजे बताया कि आरोपियों को मंगलवार को न्यायलय मे पेश किया गया जिन्हे 3 दिन पुलिस रिमांड मे भेजा गया है।