जयनगर: महिला जान जोखिम में डालकर करती है दुकानदारी, बिजली ट्रांसफार्मर से हो सकता है खतरा
जयनगर नगरपंचायत के कमलारोड परिसर में बिजली ट्रांसफॉर्मर के नीचे महिला दुकानदार जान जोखिम में डालकर बेचती है मिट्टी के बर्तन ,अक्सर इस बिजली ट्रांसफॉर्मर से बिजली के चिंगारी निकलते देखा जाता है ,वही महिला दुकानदार से जबरन अवैध रुपैया की करते है उगाही ,बिजली विभाग को कई बार स्थानीय लोगो के द्वारा इस बाबत दी गई है जानकारी