सैलाना: सैलाना में कल 24 अक्टूबर से सोयाबीन खरीफ 2025 की भावांतर भुगतान योजना होगी शुरू
Sailana, Ratlam | Oct 23, 2025 सोयाबीन खरीफ 2025 भावांतर भुगतान योजना” का शुभारंभ कल शुक्रवार, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से सैलाना कृषि उपज मंडी समिति के मुख्य मंडी प्रांगण सहित उपमंडी बाजना एवं रावटी में किया जा रहा है।पंजीकृत किसानों को मंडी प्रांगण में प्रवेश के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य रहेगा।कृषक आधार कार्ड की प्रति, सोयाबीन पंजीयन क्रमांक की प्रति , सोयाबीन से भरे वाहन क।