फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के तहसील में शनिवार को दिन में 11 से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अकबराबाद ब्लाक देवमई निवासी कलावती देवी ने अवरुद्ध चक मार्ग खोले जाने की मांग किया। जाफरगंज थाना क्षेत्र के जद्दूपुर गांव निवासी सुशील पुत्र गंगा नारायण ने शिकायत किया कि गांव के राजू ने रास्ता व पानी निकासी अवरुद्ध कर दिया है।