आज मंगलवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया, सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा, शाम करीब 5:00बजे चना मटर से करीब 5 मिनट ओले गिरे तेज हवा के साथ बारिश हुई बारिश तथा ओले गिरेने से तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज हुई, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी भी किया था, ओले गिरने से सरसों की फसल को नुकसान की आशंका बताई जा रही है