कर्वी: न्यायालय के आदेश पर पत्नी को भरण-पोषण का पैसा न देने वाले वारंटी अभियुक्त को थाना मानिकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्रकूट के थाना मानिकपुर पुलिस ने, शुक्रवार दोपहर 1 बजे न्यायालय के आदेश में अपनी पत्नी को भरण पोषण के लिए रु56हजार न देने वाले ,वारंटी अभियुक्त प्रेमचंद नि0केकरा मार को ,पुलिस ने आज उसी के गांव से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है। उक्त वारंटी के अनुसार उसकी पत्नी ने न्यायालय में सन 2023 में, स्वयं के भरण पोषण की अपील की थी।