गुन्नौर: जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सैमला करनपुर निवासी युवक की जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में सड़क हादसे में हुई मौत
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सैमला करनपुर निवासी अरविंद कुमार गाजियाबाद में एक ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी का काम करता था। दीपावली पर्व मनाने के लिए बाइक से अपने घर लौट रहा था। रविवार रात करीब 8 बजे जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अरविंद कुमार की मौत हो गई ।