अनूपपुर: लंबित वारंटों पर पुलिस का शिकंजा, राजकुमार साहू सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
थाना भालूमाड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो के नेतृत्व में लंबित मामलों में 5 स्थाई वारंट, 2 वसूली गिरफ्तारी वारंट और 6 गिरफ्तारी वारंट तामील कर वारंटियों को न्यायालय में पेश किया,अभियुक्तों में राजकुमार साहू, छोट्टन रजक, जयप्रकाश पाण्डेय, बृजेश तिवारी सहित अन्य शामिल हैं।