फूलिया कलां: जांगिड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 फरवरी को धानेश्वर में आयोजित होगा
धानेश्वर विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ समाज की मीटिंग का आयोजन हुआ। समाज बंधुओं ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। मीटिंग के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की गई। धानेश्वर फूलियाकलां में जांगिड़ समाज कार्यकारिणी की अध्यक्षता कैलाश चंद्र पाडलिया के सानिध्य में आयोजित की गई।