22:12:2025 को देर रात 2:00 डीह पुलिस ने फौजदार ग्राम टेकारी सहन, मोहर्रम अली ग्राम टेकरी दांदू,हैदर अली डीह कस्बा,अख्तर अहमद डीह कस्बा,व अजमत अली डीह कस्बा निवासी को गोवंश के सामान 3 कुल्हाड़ी,3चाकू,1बांका,व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोवंश काटने के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।