मोकामा: मोकामा में रावण दहन से पहले ही हवा के झोंकों से गिरा रावण का पुतला
Mokameh, Patna | Oct 1, 2025 मोकामा में होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही थी। मैदान में तीन पुतले बनाये गए हैं, रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद की। तीनों पुतलों को खड़ा किया जा चुका था लेकिन तेज आंधी और बारिश को रावण का पुतला सहन नहीं कर सका और वह बुधवार को लगभग 4 बजे भरभरा कर गिर गया। कारीगर द्वारा पुनः रावण के पुतले को ठीक कर खड़ा करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।