गुड़ामालानी: गुड़ामालानी के राम जी का गोल इलाके में चौहटन विधायक के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा कर भागे बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके के राम जी की गोल के पास महादेव फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार दिन रात्रि को चौहटन विधायक के बेटे के पेट्रोल पंप पर करीब 70000 रुपए का तीन ड्रमों में डीजल भरवा कर बोलोरो कैंपर गाड़ी में बदमाश सेल्समैन को चकमा देकर भाग गए हैं फिलहाल पुलिस इन सभी डीजल भरवा कर भागने वाले लोगों की तलाश में जुटी है।