कसिया: “बुद्ध स्थली तक रेल सुविधा का इंतज़ार जारी” “पर्यटन और विकास के लिए कुशीनगर को रेल से जोड़ना अनिवार्य”<nis:link nis:type=tag nis:id=कुशीनगर nis:value=कुशीनगर nis:enabled=true nis:link/><nis:link nis:type=tag nis:id=रेलवे nis:value=रेलवे nis:enabled=true nis:link/>
कुशीनगर, भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली, अब तक रेल मार्ग से नहीं जुड़ पाई है। यहां पहुंचने के लिए यात्रियों को गोरखपुर, पडरौना या देवरिया उतरकर सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। सरदार नगर से गन्ना ढुलाई वाली पुरानी रेल लाइन को बड़ी लाइन में बदलकर जोड़ने की मांग वर्षों से लंबित है, जिसे अब फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है।