शेखपुरा: डीएम ने देवल गांव में अगहनी धान की क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण, बताया इस बार बेहतर होगी पैदावार
शेखपुरा जिले के लोदीपुर पंचायत स्थित देवले गांव में शनिवार 11:00 बजे डीएम आरिफ अहसन ने अगहनी धान फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। क्रॉप कटिंग किसान चितरंजन कुमार के खेत में 10 गुणा 5 मीटर क्षेत्रफल में की गई। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बीसीओ, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार मौजूद रहे।