भटगांव में स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं और किशोरियों ने कराई जांच
22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को 11 बजे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत भटगांव नगर के मानस चौक में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया और अपनी BP, शुगर, HB, sickling और कैंसर स्क्रीनिंग कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाना और जागरूकता बढ़ाना बताया गया।