पट्टी: सीओ पट्टी की फटकार के बाद पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण
बीते सोमवार सुबह लगभग 9 बजे समोगरा गांव की महिला जब अपने घर में खाना बना रही थी उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक लोहे की रॉड व फावड़ा लेकर महिला के घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि युवकों द्वारा उसे और उसके पति,बेटे, बहु,नाती सभी को मारपीट कर लहू लोहान कर दिया किसी का सर फट गया तो किसी का पैर टूट गया। महिला ने उक्त मामले की शिकायत सोमवार को पट्टी पुलिस से