कन्नौज: कन्नौज जिले के आसकरन पुर्वा गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा टेकने पर भक्तों की लगी नौकरी
कन्नौज जिले के आसकरनपुर्वा गांव में संकटमोचन हनुमान जी का मंदिर है। मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त यहां दूर-दूर से आते है। बाला जी का यह सच्चा दरबार है। मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां माथा टेकता है बाला जी उसकी हर मनोकामनाएं पूरी करते है। सोमवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर मंदिर की पुजारिन अपूर्णा ने बताया कि यह संकटमोचन हनुमान है ।