दिघलबैंक: खाड़ीबस्ती पुल के पास नदी में डूबने से हुई किशोरी की मौत, किया गया सुपुर्द-ए-खाक
दिघलबैंक प्रखंड के दहीभात पंचायत अंतर्गत खाड़ीबस्ती पुल के पास नदी में डूबकर एक किशोरी को मौत हो गई है जिसके बाद एक दिन बाद किशोरी की शव को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से बरामद किया गया। शनिवार को खाड़ी बस्ती मुस्तफागंज में किशोरी की शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।