बेल्थरा रोड: तियरा हैदरपुर के शहीद सतेन्द्र यादव के परिजनों से मिले SSB जवान, सौंपा ₹1 लाख का चेक और दी श्रद्धांजलि
बलिया: तियरा हैदरपुर गांव निवासी और ssb जवान शहीद सतेन्द्र यादव की विगत 23 अगस्त 2025 की घर आने के दौरान सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनके परिजनों से जनपद के 30 SSB जवानों ने अनोखी श्रद्धांजलि दी। सभी ssb जवानों ने एकसाथ छुट्टी लेकर उनके घर पहुंचे और अपने ssb साथी सत्येंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।