रोहिड़ा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि रोहिड़ा पुलिस ने वासा नदी के पास कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा है मौके से चालक राणाराम जोगी को गिरफ्तार किया है वही ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है पुलिस ने माइनिंग विभाग दी सूचना दी है