रनियां: गोपीला गांव की आदिवासी बेटी अंकित मड़की जेपीएससी परीक्षा पास कर बनीं डिप्टी कलेक्टर
Rania, Khunti | Nov 30, 2025 गोपीला गांव निवासी आदिवासी बेटी अंकित मड़की जेपीएससी किया क्वालीफाई,बनी डिप्टी कलेक्टर। अंकित मड़की के सफलता पर रनिया प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जनों ने अंकिता को सफलता पर बधाई व शुभकामना दिया है।