चौरीचौरा: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शत्रुघनपुर निवासी राजन चौहान पुत्र विक्रम चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के राजन चौहान अपने घर से दशहरा मेला देखने के लिए निकला था। इसी दौरान वह गोरखपुर–देवरीया संपर्क मार्ग पर फुलवरिया तिराहा के पास पहुंचा ही था कि देवरीया की दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार टक्कर मार दिया था।