विष्णुगढ़: झरपो सूर्य मंदिर के पास युवक को मिला महंगा मोबाइल, बांडीह के युवक ने ईमानदारी से लौटाया
ईमानदारी की एक मिसाल पेश करते हुए टाटीझरिया के बांडीह निवासी एक युवक ने रास्ते में मिला हुआ महंगा मोबाइल फोन उसके असली मालिक को सुरक्षित वापस लौटा दिया है। युवक की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है। बांडीह के युवक दीपक प्रसाद को झरपो निवासी सुरेंद्र राणा का मोबाईल सूर्य मंदिर झरपो के पास गिरा मिला था। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मोबाइल लौटा दिया।