नीमडीह: झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी की आवाज़ सुबह सुनाई दी, कुछ दिन पहले भी देखा गया था हाथी
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के होंदागोड़ा एवं उसके आस पास में रविवार सुबह 5:30 बजे के आसपास हाथी की आवाज़ सुनाई दी बता दें कि बीते शुक्रवार को भी जंगलों में झुंड से बिछड़े जंगली हाथी को देखा गया था। जिससे आसपास गावों के लोग डरे हुए है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से नीमडीह क्षेत्र में जंगली हाथी डेरा जमाए हुए है।