निज़ामाबाद: निजामाबाद तहसील के इब्राहिमपुर में भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर नष्ट, प्रशासन ने सहायता का भरोसा दिलाया
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुुुुर थाने के इब्राहिमपुर गांव में बीती रात आवासीय मंडई में आग लगने के कारण सब कुछ जलकर नष्ट हो गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहबरपुुुुर थाने के इब्राहिमपुर गांव निवासी मोनू पुत्र स्व0 कैलाश ईंट के दीवाल पर मंडई के ऊपर करकट रखा था। और उसी में सपरिवार गुजारा कर रहा था।