खरसिया: अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई: खरसिया-भूपदेवपुर पुलिस ने तीन ठिकानों पर मारी दबिश, 50 लीटर शराब ज़ब्त
खरसिया–भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ग्राम जबलपुर और झिटीपाली में तीन जगहों पर दबिश देकर 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। देवलाल डनसेना, दुखनी बाई राठिया और तेजराम राठिया से शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवैध भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस का कहना है—अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा