सिद्धमुख: राजगढ तहसील के खुड्डी गांव के शूटर मयंक पूनियां ने जिला स्तर पर जीता ब्रॉन्ज मेडल, राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ चयन
Sidhmukh, Churu | Sep 17, 2025 राजस्थान में शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में राजस्थान के झुंझुनूं जिला में झुंझुनूं एकेडमी विजडम सिटी में आयोजित 69वें जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में खुड्डी के शूटर मयंक पुनियां पुत्र प्रदीप पूनियां ने 200 में से 187 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है।