धरियावद: तलावड़ी रोड के आबादी क्षेत्र में नाले में आराम से विचरण करते दिखा मगरमच्छ, वीडियो हुआ वायरल
नगर के आबादी क्षेत्र तलावड़ी रोड़ स्थित नाले के अंदर आराम से विचरण करते हुए मगरमच्छ दिखाई दिया है। जिसका रविवार को वीडियो वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार इन दिनों में धरियावद नगर के आबादी क्षेत्र तलावड़ी रोड़ स्थित नाले में आराम से विचरण करते हुए मगरमच्छ दिखाई दिया है। आसपास मोहल्लेवासियो का कहना है कि नाले में कई दिनों से मगरमच्छ का मूवमेंट देखा जा रहा था।