चंदेरी विकासखंड के किसान 12 दिसंबर की सुबह करीबन 7:00 बजे कृषि विभाग खाद लेने पहुंचे तो वहां खाद नहीं मिली जिससे परेशान किसान काफी समय वहां बैठे रहे जब खाद विभाग अधिकारी ने खाद नहीं आने की बात कही तो किसानों को गुस्सा आ गया और वह शिकायत लेकर चंदेरी तहसीलदार दिलीप दरोगा के पास पहुंचे जहां तहसीलदार ने आश्वासन दिया की खाद की व्यवस्था जल्द से जल्द करा दी जाएगी..