भरनो: मालादोंन में दर्जनों किसानों की फसलों को नुकसान, मुआवजे की मांग
Bharno, Gumla | Oct 14, 2025 भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र करंज पंचायत अंतर्गत मालादोन गांव में लगातार पिछले एक महीने से जंगली हाथियों के उत्पात जारी है,जिससे गांव के ग्रामीण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है किसान काफी परेशान हैं,हाथियों ने बीते रात गांव के किसान खिलेश्वर गोप,रुना मुंडा,फ़ोचा खड़िया,बिसु खड़िया,सुकरु खड़िया,भोला सिंह आदि के फसलों को नुकसान पहुंचाया।