तरारी: पीढ़ियों की जमीन, चंद रुपयों का मोल—शिविर में छलक पड़े किसानों के जज़्बात, जमीन गई, भरोसा टूटा—शिविर से मायूस लौटे रैयत
सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर तरारी प्रखंड के सुरमाना डिहरी और रनी मौजा में बुधवार को आयोजित शिविर में कई रैयतों को आवश्यक कागजात नहीं मिलने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ा। रैयतों ने 24 जनवरी तक कागजात जमा करने के लिए मोहलत देने की मांग की है।रैयतों का कहना है कि जमीन का मुआवजा बेहद कम निर्धारित किया गया है। उनके अनुसार मौजूदा दर से मिलने वाली