ढीमरखेड़ा: खमतरा का मैकेनिक दो दिन से लापता, महानदी किनारे मिली बाइक, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम, SDERF तलाश जारी
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता खमतरा निवासी मैकेनिक मनोज साहू की बाइक रविवार सुबह महानदी के किनारे लावारिस हालत में मिली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाइक मिलने की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।