फरीदाबाद ज़िले के गाँव बड़ौली में ‘मकान बचाओ संघर्ष समिति’ द्वारा संचालित धरने पर पलवल काँग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने अपना समर्थन दिया। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर लोगों के मकान नहीं टूटने चाहिए. यह सरकार लोगों के घर उजाड़ने पर तुली है. धरना दे रहे लोगों कि सुनवाई नहीं हो रही. हर वर्ग इस सरकार से दुखी है.