बांधवगढ़: खलेशर निवासी व्यक्ति के साथ महरोई रोड पर शनि ने की मारपीट, मामला दर्ज
उमरिया खलेशर निवासी राजकुमार कोल पिता छोटे लाल कोल उम्र 32 वर्ष के साथ शनि प्रजापति खलेशर निवासी ने महरोई रोड खलेशर तिराहा के पास मामूली विवाद मे किया मार पीट गाली गलौज पीड़ित की सूचना पर कोतवाली थाने मे अपराध क्र 425/25 पर BNS की 296,115,2 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं मामले की विवेचना कोतवाली थाने से विनोद प्रजापति के द्वारा की जा रही है ।