तिजारा: भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बाइक सवार ने कावड़ियों को मारी टक्कर, कावड़ियों ने लगाया जाम, पुलिस ने समझाइश कर खोला जाम
Tijara, Alwar | Jul 17, 2025 गुरुवार को थाना अधिकारी हनुमान यादव ने सायं 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मेगा हाईवे पर बाइक सवार ने कावड़ीया के टक्कर मार दी गुस्से में उन्होंने जाम लगा दिया तुरंत प्रभाव से पुलिस ने समझा कर जाम खुलवा दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।