जनपद हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला उम्मेद निवासी महिला से डिलीवरी के बाद ससुरालियो ने 6 दिन बच्ची छींन ली। ससुरालियों ने मारपीट करते हुए प्रताड़ित कर महिला को घर से बाहर निकाल दिया। महिला का शिकायत के पर जिले की महिला कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल लाकर डाक्टरी परीक्षण कराया है। करीब 2 वर्ष पहले महिला की शादी जनपद अलीगढ़ के गांव नगला चित निवासी युवक के हुई थी।