घाट: नंदानगर आपदा क्षेत्र में 10 लापता लोगों में से तीन शव बरामद, एसपी सर्वेश पंवार ने दी जानकारी
Ghaat, Chamoli | Sep 18, 2025 पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गुरुवार 12 बजे नंदानगर के कुंतरी फाली, सेरा और धुरमा गाँवों का दौरा कर आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर आपदा की जानकारी ली और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कहा की 10 लापता लोगों में से तीन लोगों के शव बरामद कर दिए गए है।