जगाधरी: पोंटी गांव के रविदास मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने मूर्ति जलाई, पुलिस जांच में जुटी
यमुनानगर के साढौरा विधानसभा क्षेत्र के पोंटी गांव में एक व्यक्ति द्वारा रविदास मंदिर में रखी मूर्ति में आग लगाने का मामला सामने आया है। दोपहर एक बजे मिली जानकारी के अनुसार सुबह पूजा के लिए पहुंची एक महिला ने मूर्ति और ग्रंथ का कपड़ा जलता हुआ देखा, जिसके बाद एससी समाज ने पुलिस को सूचना दी।