कर्वी: चित्रकूट जिले को प्राप्त 29 नए चार पहिया PRB वाहनों को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आज शुक्रवार सुबह 10 30 बजेSP अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट जिले को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । चित्रकूट में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने के लिए डायल-112 मुख्यालय से जनपद चित्रकूट को 29 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो/इनोवा) प्राप्त हुए है।